मानव अधिकार सुरक्षा संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन ने DS राव को शहडोल संभाग एवं एलपी मिश्रा उर्फ बबलू पंडित को अनूपपुर जिला का कारोभार सौंपा
मानवाधिकार सुरक्षा संरक्षण आर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय महामंत्री ने डी एस राव को शहडोल संभाग का शिकायत प्रकोष्ठ का सचिव नियुक्त किया किया है l एवं एलपी मिश्रा(बबलू पंडित)जो कि मेहनती, कर्मठ, लगनशील, समर्पण भाव से सामाजिक सेवा कार्य मे लगे रहते है l श्री राव बरिष्ठ नागरिक पेंशनर एसोसिसन अनूपपुर के अध्यक्ष एवं प्रांतीय उपाध्यक्ष भी है l अज्जाक्स संघ के जिला संरक्षक तथा उद्योग हकीकत दैनिक समाचार पत्र के जिला ब्यूरोचीफ भी है l तथा
LP मिश्रा उर्फ बबलू पंडित भारतीय किसान संघ महाकौशल प्रांत संभाग शहडोल के संभागीय अध्यक्ष तथा जिला प्रेस मीडिया अनूपपुर में जिला ब्यूरो चीफ के पद पर है एवं सामाजिक समरसता पर क्षेत्र की जनता जर्नादन अन्नदाता किसान भाइयों का सेवा में दिन रात संलग्न रहते हैं । परोपकार सेवा का भाव है लेकर कार्य कर रहे हैं जिस पर मानव अधिकार सुरक्षा ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा, एलपी मिश्रा उर्फ बबलू पंडित को जिला अनूपपुर का कारो भार दिया तथा
Ds राव को शिकायत प्रकोष्ठ के सचिव बनाये जाने पर पूरे शहडोल संभाग मे मानवाधिकारो से बंचित पीड़ित लोगो को न्याय दिलाने मे संघर्ष कर सुरक्षा और संरक्षण प्रदान करने मे मददगार होंगे l श्री राव एवं एलपी मिश्रा उर्फ बबलू पंडित के शुभ चिंतको ने अपनी सुभकामनाये प्रेषित की है l मानव अधिकार सुरक्षा ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से DS राव एवं LP मिश्रा ने सभी को आश्वासन दिया है की शासन प्रशासन से समन्वय स्थापित कर पीड़ित ब्यक्तियो को न्याय मिलने तक सघर्ष जारी रखेंगे और पीड़ित वंशित लोगों को न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे जिससे उनको न्याय मिल सके