लोकेशन खरगोन,,,
जिला खरगोन मध्य प्रदेश,,,
रिपोर्टर अबरार पठान,,,
मोबाइल 9893586792,,,
विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
खरगोन। शहर के सनावद रोड स्थित निजी हॉस्पिटल में भारत विकास परिषद के बेनर तले समाज में सेवा व संस्कार कार्यक्रम के तहत विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लोगों ने स्वेच्छा से हिस्सा लेकर करीब 100 यूनिट रक्त दिया और पुण्य के भागी बने।
शिविर में पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं ने भी हिस्सा लेकर रक्तदान किया। चिकित्सकों ने बताया कि रक्तदान करना पुण्य का काम माना जाता है। आपके खून की बूंद किसी के जीवन को बचा सकती है। रक्त ही शरीर की ऐसी चीज है जो जीवन रहते हर तीन माह में दान की जाकर दुसरो का जीवन बचा सकती है, जबकि दूसरे अंग मरणोपरांत दान किये जा सकते है। इसलिये जीवन रहते रक्तदान कर दुसरो का जीवन बचाने की खुशी हासिल कर सकते है। इसी उद्देश्य के साथ लोगों ने बढ़-चढ़कर विशाल रक्तदान शिविर में रक्तदान किया
बाइट डॉ विनय सिंह चौहान चिकित्सक
बाइट डॉक्टर