हॉस्पिटल स्टाफ यूनिफॉर्म की राशि को लेकर निराश पर्सनल विभाग से अब टूटी आश,संगठन घेराव प्रदर्शन करने को है मजबूर
जमुना कोतमा बड़े खेद का विषय है कि जमुना कोतमा क्षेत्र के कार्मिक विभाग की मन मर्जी का असर पूरे क्षेत्र में पैर पसार चुका है जिसका ताजा उदाहरण हॉस्पिटल स्टाफ के यूनिफॉर्म की राशि को लेकर है दिसंबर माह में सी एम ओ साहब फिर अकाउंट्स से लेकर जी एम साहब के एप्रुवल के बाद चार महीने से फाइल पर्सनल विभाग में पड़े पड़े धूल खा रही है पर्सनल के पास अब इतना भी टाइम नहीं की फाइल को सिस्टम में भेजकर यूनिफार्म का पेमेंट करा सके इससे ज्याद शर्मनाक घटना इस क्षेत्र के लिए कुछ ओर नहीं हो सकती है
धन्यवाद है हॉस्पिटल के स्टॉफ का जिन्होंने संयम का परिचय देकर अपनी ड्यूटी एवं पेशेंट की सेवा कर रहे है लेकिन कोयला मजदूर सभा HMS के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने कहा कि हॉस्पिटल स्टॉफ को अब और निराश नहीं होने देगा संगठन विभिन्न माध्यम से मांग करता है कि मई माह के वेतन के साथ यदि यूनिफॉर्म की राशि का भुगतान नहीं हुआ तो महाप्रबंधक कार्यालय के सामने क्षेत्रीय कार्मिक विभाग का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा इस दौरान कोई गतिरोध उत्पन्न होता है तो सम्पूर्ण जवाब देही क्षेत्रीय कार्मिक विभाग की होगी