परसदेपुर में भीषण सड़क हादसा : दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत
रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइकों में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। जहां, उनका इलाज जारी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
तीन लोगों की हालत गंभीर
यह पूरा मामला जिले के डीह थाना क्षेत्र के परसदेपुर का है। जहां, दो दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गई। आस-पास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य जारी किया और घायलों को एंबुलेंस के मदद से अस्पताल रेफर किया गया। जहां, तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल में तीनों का इलाज चल रहा है।