अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मिशन परिधार विकास कार्यक्रम के तहत सास बहू सम्मेलन मे हुआ सम्मान। बाड़ीखार

WhatsApp Group Join Now

 

मिशन परिधार विकास कार्यक्रम के तहत सास बहू सम्मेलन मे हुआ सम्मान। बाड़ीखार

एलपी बबलू पंडित रिपोर्टर

अनूपपुर जिला स्थित बाड़ीखार ग्राम में,मध्य प्रदेश सरकार के अहम कार्यक्रम सास बहू सम्मेलन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूरी प्रदेश में हर एक आंगनवाड़ी में मनाया जा रहा है जिसके तारतम में आज ग्राम पंचायत बाड़ीखार अंतर्गत आंगनवाड़ी क्रमांक 79 में आशा कार्यकर्ता श्रीमती कलावती केवट आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के समक्ष ग्राम के उपस्थित सास _और बहू एकत्रित हो कर कार्यक्रम को धूम धाम से उत्सव के रूप से मनाया।
इसी बीच स्वस्थ विभाग के स्वास्थ्य आसा कार्यकर्त्ता श्रीमती कलावती केवट के द्वारा स्वास्थ्य विभाग संबंधित दिए गए निर्देशों को सास और बहू को समझाया जो निम्न बिंदु थे

परिवार कल्याण कार्यक्रम के नए गर्भनिरोधक और साधारण गर्व रोकने का एक सुरक्षित उपाय कई माह तक, बच्चे समय पे ना लेना , गर्भ निरोधक गोली का उपयोग करना, अंतरा इंजेक्शन के बारे बताया गया, सास बहू आपस में पुत्री और मां के जैसे बन कर रहे जिससे दोनों के बीच प्रेम सदा बना रहे। आंगनवाड़ी में मनाए जाने वाले इस कार्यक्रम में गाँव के गर्भवती महिला एवं सास तथा अन्य महिला उपस्थित रही। श्रीमती रामकवर सिंह, कलावती कवर पूजा माध्य सुनिता देववती-अमरिष्या दोषा बाई विमला गोड मधु अमरितया बाई तथा अन्य और सास बहुत रही उपस्थित

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment