डबरा के सर्राफा कारोबारी सुजीत अग्रवाल का सम्मान — सांसद प्रवीन खंडेलवाल बोले, “व्यापारी को समय के अनुसार बदलना होगा”
ग्वालियर में आयोजित कैट (कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स) के दीपावली मिलन समारोह में नई दिल्ली के सांसद एवं कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों को बदलते दौर के साथ खुद को अपडेट करना होगा। उन्होंने कहा कि अब व्यापार डिजिटल हो चुका है, ऐसे में व्यापारियों को तकनीक और सरकारी नीतियों दोनों के अनुरूप चलना जरूरी है।
समारोह में सांसद खंडेलवाल ने घोषणा की कि कैट अब नई पीढ़ी के व्यापारियों को स्किल डेवलपमेंट के ज़रिए प्रशिक्षित करेगी। इस योजना का पहला पायलट प्रोजेक्ट मध्य प्रदेश में शुरू होगा और इसकी शुरुआत ग्वालियर से की जाएगी।
कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। दोनों सांसदों ने मिलकर 18 व्यापारियों को “व्यापार गौरव सम्मान 2025” से सम्मानित किया।
इस अवसर पर खबर सबकी चैनल के डायरेक्टर रविंद्र जैन को भी सम्मानित किया गया, वहीं डबरा के सर्राफा कारोबारी सुजीत अग्रवाल को विशेष सम्मान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र जैन ने की, जबकि संचालन मुकेश जैन ने किया।
कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेंद्र जैन ने बताया कि वर्ष 2025 में संगठन का लक्ष्य 2500 नए सदस्यों को जोड़ने का है और ग्वालियर व्यापार मेले के विकास के लिए कैट जमीन स्तर पर संघर्ष करेगा।
इस अवसर पर राजकुमार गुप्ता (प्रिंस) को कैट मध्यप्रदेश का प्रदेश संगठन मंत्री नियुक्त किया गया।
कार्यक्रम में राजीव जैन, विकास गुप्ता, हिमांशु छापड़िया, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, राहुल अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य व्यापारी एवं महिला विंग की सदस्याएं मौजूद रहीं।
भरत रावत, संवाददाता, डबरा


















