अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

माननीय राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का दौरा कार्यक्रम जारी — कोतमा में 4 जुलाई को आगमन

WhatsApp Group Join Now

माननीय राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का दौरा कार्यक्रम जारी — कोतमा में 4 जुलाई को आगमन

रिपोर्ट: संतोष चौरसिया

कोतमा/अनूपपुर।
मध्यप्रदेश शासन के वन एवं पर्यावरण विभाग के माननीय राज्य मंत्री श्री दिलीप अहिरवार का शासकीय दौरा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। जारी कार्यक्रम के अनुसार मंत्री श्री अहिरवार दिनांक 3 जुलाई 2025 को दोपहर 03:30 बजे रानी कमलापति स्टेशन से कटनी के लिए प्रस्थान करेंगे।

उसी दिन रात्रि 09:10 बजे वे कटनी से उमरिया के लिए रवाना होंगे और 10:00 बजे उमरिया पहुंचकर वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

इसके उपरांत 4 जुलाई 2025, शुक्रवार को वे 11:00 बजे उमरिया से अनूपपुर जिले के कोतमा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 01:00 बजे कोतमा पहुंचेंगे।

माना जा रहा है कि मंत्री श्री अहिरवार का यह दौरा वन संरक्षण, पर्यावरणीय परियोजनाओं की समीक्षा एवं क्षेत्रीय विकास कार्यों के निरीक्षण को लेकर अहम रहेगा। कोतमा क्षेत्र में मंत्री के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियाँ तेज़ हो गई हैं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों में उनके आगमन को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है।

श्री अहिरवार के संभावित कार्यक्रम में कोतमा वन परिक्षेत्र का निरीक्षण, पर्यावरणीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक तथा जनसुनवाई जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल हो सकते हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment