श्रीमती डांगी का प्रशिक्षण प्राप्त कर आने पर सम्मान
ब्यूरो रिपोर्ट शैलेंद्र जोशी
धार कांग्रेस को संगठनात्मक रूप से मजबूती प्रदान करने एव नए नेतृत्व को अवसर दे आगे लाने हेतु अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी द्वारा अभियान चला प्रशिक्षण दिया जा रहा है।उसी कड़ी में नेतृत्व संगम प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है जिसमें साक्षात्कार के माध्यम से देश भर के 50 कार्य कार्यकर्ताओं का चयन किया जाता है जिसमें जिले से धामनोद की पार्षद श्रीमती चन्द्रकला डांगी का चयन होकर 22 राज्यों की चुनी हुई प्रतिभाओं के साथ प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ जिसमें सचिन राव जी जी सांसद शशिकांत जी सांसद मीनाक्षी नटराजन जी सहित देश की विभिन्न हस्तियों द्वारा विशेषज्ञों से बातचीत,अभ्यासकर्ताओं से भेट,शैक्षणिक भ्रमण,आत्मावलोकन सहित,अन्य का प्रशिक्षण देते हुए भविष्य में देश की राजनीति विश्व की गहरी समझ जैसे विषयों पर भी समझाया गया ।
यह प्रशिक्षण शिविर 03 माह से देश के अलग अलग प्रांत महाराष्ट्र,कर्नाटक,झारखंड में दिया गया जिसे प्राप्त कर श्रीमती डांगी के प्रथम धार आगमन पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार जी के कार्यालय पर नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि प्रवक्ता अजय सिंह ठाकुर(एड),पार्षद ईश्वर सिंह ठाकुर,महासचिव सुखराम मकवाना, अक्षय डावर,भूरालाल,सूअर सिंह भाई सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।


















