इंदौर के होलकर स्टेडियम को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर के होलकर स्टेडियम को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। स्टेडियम को बम से उड़ाने का एक और धमकी भरा ईमेल मिला है, जिससे पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
तुकोगंज थाने और बम स्क्वॉड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्टेडियम में सघन सर्चिंग शुरू की गई। डॉग स्क्वॉड और बम निरोधक दस्ते ने पूरे स्टेडियम का कोना-कोना छाना, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु का पता लगाया जा सके।
बता दें कि दो दिन पहले भी होलकर स्टेडियम को इसी तरह का धमकी भरा ईमेल मिला था, जिसमें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने की चेतावनी दी गई थी। उस समय धमकी में लिखा गया था कि अगर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को तुरंत भारत ने नहीं रोका, तो होलकर स्टेडियम को उड़ा दिया जाएगा।
इस धमकी के बाद बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड की टीम ने चार घंटे तक सर्चिंग की थी, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली थी। अब नए धमकी भरे ईमेल में लिखा गया है कि समय रहते स्टेडियम को बचा लें, वरना बम ब्लास्ट हो जाएगा।