अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

एसईसीएल की दोहरी नीति से श्रमिकों मे रोष ठेकेदारी कामगारो को भी बायोमेट्रिक हाजिरी से जोडने का एचएमएस ने किया मांग

WhatsApp Group Join Now

एसईसीएल की दोहरी नीति से श्रमिकों मे रोष
ठेकेदारी कामगारो को भी बायोमेट्रिक हाजिरी से जोडने का एचएमएस ने किया मांग

एसईसीएल मे दिनांक 16.04 2025 से सभी कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन मे अपनी उपस्थिति को इन और आउट करवा कर दर्ज करायें जाने का जारी हुये आदेश का कंपनी के श्रमिकों मे रोष व्याप्त है

ज़मुना कोतमा क्षेत्र के कोयला मजदूर सभा एचएमएस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री श्रीकांत का कहना है कि एचएमएस संघ प्रबंधन के इस आदेश का पुरजोर विरोध करेगा।
क्षेत्र की विभिन्न इकाइयों में लगभग 1000से1300 ठेका कामगार विभिन्न विभागों में टेंडर प्रक्रिया द्वारा लगाए गए हैं जिसमे हर नियमों को दरकिनार करते हुए रजिस्टर,कोरा कागज या उपस्थित पत्रिका में दर्ज कर माह के अंत में एलपीसी में लीपापोती कर मनचाहा भुगतान किया जाता है जिसमें बहुत बड़ी विसंगतियां है

इस संदर्भ में,
प्रबंधन समानता के दृष्टिकोण से क्षेत्र की सभी भूमिगत खदानों के ठेकेदारी कामगारों एवम आमाड़ाड खुली खदान में नीलकंठ प्राइवेट लिमिटेड के (लगभग 650 ठेका कामगार)कार्यरत हैं,उनकी भी उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन मे दर्ज करवायें जिससे हाई पावर कमेटी के निर्देशानुसार सभी ठेका कामगारों का वेतन पर्ची भी विभागीय कर्मचारियों की तरह जारी हो, ज़िससे ठेकेदारी कामगारों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसा अनुसार तय वेतन का लाभ मिल सके और आर्थिकशोषण से बच सके

विभागीय कर्मचारियों मे कंपनी की दोहरी नीति से बहुत रोष व्याप्त है. प्रबंधन एवम संबंधित ठेकेदार अपने निजी लाभ के कारण ठेकेदारी काम गारों को बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था से दूर रखना चाहता हैं ज़िससे कामगारों को हाई पावर कामेटी की अनुशंसा के अनुरूप वेतन न देकर उनका शोषण कर सके और ठेकेदार से निजी लाभ प्राप्त करते रहे और क्षेत्र के अधिकारियों के आवास मे काम करने वाले ठेकेदारी कामगारों की फ्री सुविधा बनी रहे

आज वर्तमान स्थिति ऐसी है की कंपनी में विभागीय कर्मचारियों से कही ज्यादा ठेका कामगार कार्य पर लगाए गए हैं संघ जब तक ठेकेदारी कामगारों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन मे दर्ज नही होता है किसी भी विभागीय श्रमिक से बायोमेट्रिक मशीन मे उपस्थिति दर्ज करने को प्रबंधन बाध्य नही करा सकता हैं अन्यथा संघ इस शोषण के खिलाफ कोयला मंत्रालय , पीएमओ विभाग,सतर्कता विभाग एसईसीएल एवम सीआईएल मुख्यालय को उचित अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु विवश होगा ज़िसकी ज़िम्मेवारी प्रबंधन की होगी

भवदीय
श्रीकांत शुक्ला
कोयला मजदूर सभा
जमुना कोतमा क्षेत्र

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment