अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों की ऐतिहासिक उपलब्धि
एमपीपीएससी (MPPSC) में तीन विद्यार्थियों का हुआ चयन
संवाददाता – श्रवण उपाध्याय
अमरकंटक – मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के अर्थशास्त्र विभाग ने एक नई मिसाल कायम की है ।
विभाग के तीन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों — सुश्री प्रियांका उइके , तरुण कवरे एवं धर्मेंद्र निनामा — का चयन मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) द्वारा आयोजित परीक्षा में सहायक प्राध्यापक (अर्थशास्त्र) के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है ।
यह उपलब्धि विभाग के इतिहास में पहली बार प्राप्त हुई है तथा इसमें न केवल विभाग अपितु संपूर्ण विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है ।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी ने विभागाध्यक्ष प्रो. रक्षा सिंह एवं विभाग के समस्त संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि “यह सफलता विभागीय शैक्षणिक उत्कृष्टता , सुदृढ़ मार्गदर्शन तथा विद्यार्थियों की सतत मेहनत का प्रतिफल है ।”
विश्वविद्यालय परिवार ने सभी चयनित विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।


















