हीराकुंड बांध के खोले गये 14 गेट
संबलपुर: महानदी में बाढ़ का पानी छोड़ने के लिए आज सुबह हीराकुद बांध के छह और गेट खोले गए। हीराकुद बांध के अधिकारियों ने बताया कि महानदी के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के कारण जलाशय में जल स्तर बढ़ने पर गेट खोले गए।
छह गेट खोले जाने के साथ ही अब हीराकुंड जलाशय से 14 गेट (बाएं तरफ नौ और दाएं तरफ पांच) के माध्यम से बाढ़ का पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के अधिकारियों ने बताया कि जलाशय का जल स्तर सुबह 6 बजे 612.25 फीट था, जबकि इसकी जल धारण क्षमता 630 फीट है। सुबह 6 बजे तक बांध से 2,86,136 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था।