हिन्दू मुस्लिम एकता मंच द्वारा शारदा माँ पद रथ यात्रा पर पुष्प वर्षा व भक्तों को माला पहना किया भव्य स्वागत
रिपोर्टर हुकुम सिंह
कोतमा से मैहर जा रहे शारदा माता पद यात्रा का और भक्तों का हिन्दू मुस्लिम एकता मंच द्वारा उमरिया सीमा पहुंचने पर किया भव्य स्वागत
माँ शारदा पद रथ यात्रा पर पुष्पवर्षा कर और यात्रा में चल रहे भक्तों को माला पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर उपस्थित हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो.असलम शेर ने कहा कि हिन्दू मुस्लिम एकता मंच लगातार गंगा जमुना की तहजीब कायम करते आ रहा है उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में सब भाई भाई इसी उद्देश्य को लेकर हिन्दू मुस्लिम एकता मंच आगे भी कार्य करते रहेगा और संगठन आपसी भाईचारे को लेकर लगातार कार्य करते आया है
और आगे भी करता रहेगा यात्रा में चल रहे भक्त आशीष सोनी ने कहा कि इस स्वागत से मुझे दिल से खुशी हुई है और यही हमारे देश की खूबसूरती है मैं बहुत दिनों से देख रहा हूं कि हिन्दू मुस्लिम एकता मंच संगठन सभी धर्मों और आपसी भाईचारे को लेकर कार्य कर रहा है इस अवसर पर उपस्थित हिन्दू मुस्लिम एकता मंच के सिद्दीक खान, अब्दुल साबित, कृष्णकांत तिवारी,इरफान खान, आसिफ़ खान, आकाश द्विवेदी, सचिन चौधरी, अम्बर शुक्ला, राजा, आदि लोग उपस्थित रहे


















