उच्च शिक्षा मंत्री का हुआ आत्मीय स्वागत
रिपोर्टर हुकुम सिंह
उमरिया प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार का गत दिवस नौरोजाबाद मे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। इस मौके पर बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने उन्हे माता बिरासिनी की तस्वीर भेंट की एवं अंग वस्त्र पहना कर अभिनंदन किया। विधायक श्री सिंह ने मंत्री को बताया कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय महाविद्यालयों मे शैक्षणिक, अशैक्षणिक, आउटसोर्स तथा प्रोफेसर्स के कई पद रिक्त हैं, जिससे छात्रों की शैक्षणिक गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। जिस पर मंत्री श्री परमार ने इस मामले मे त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा नेता एवं जिला बाल कल्याण समिति के सदस्य रविशंकर तिवारी (राजा) ने उच्च शिक्षा मंत्री को संभाग की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनके निराकरण का आग्रह किया सांथ ही जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायका मनीषा सिंह का अनुरोध पत्र सौंपा।