हाइकोर्ट अंबेडकर प्रतिमा विवाद मामलाः ग्वालियर बेंच ने याचिका को जबलपुर हाइकोर्ट मुख्यपीठ में किया ट्रांसफर
ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ अंबेडकर प्रतिमा विवाद मामले (High Court Ambedkar statue dispute case) में बड़ा अपडेट आया है।ग्वालियर हाईकोर्ट बेंच ने याचिका को जबलपुर हाइकोर्ट मुख्यपीठ में ट्रांसफर कर दिया है।
मामले में MP हाइकोर्ट जबलपुर को रजिस्ट्रार जनरल और ग्वालियर हाइकोर्ट खंडपीठ को प्रिंसिपल रजिस्ट्रार के माध्यम से पक्षकार बनाया गया है।बता दें कि ग्वालियर हाइकोर्ट अंबेडकर प्रतिमा विवाद मामले को लेकर जनहित याचिका दायर की गई है। एडवोकेट अवधेश भदौरिया ने जनहित याचिका लगाई है।
याचिका के जरिए अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने या नहीं करने का सही निर्णय लेने सहित अन्य मांग की गई हैं। याचिका में प्रतिमा विवाद के चलते मणिपुर राज्य की तरह मध्यप्रदेश में भी जातीय संघर्ष होने की संभावना जताई है।