भगवानपूरा में दोपहर दो बजे से शुरू हुई तेज बारिश, लगभग दो घंटे जमकर बरसे बादल
रिपोर्ट अबरार पठान
खरगोन। ग्लोबल वार्मिंग की वजह से आए मौसम में बदलाव साफ़ दिखाई दे रहे हे अभी कुछ दिन पूर्व हल्की हल्की सर्दी सुबह ओर शाम
में महसूस होने लगी थी वही बुधवार से फिर मौसम में बदलाव हुआ ओर अनेक जगहों पर तेज धूप के साथ काफी गर्मी महसूस होने लगी वही,
आज शुक्रवार को खरगोन जिले के भगवानपूरा में दोपहर दो बजे से तेज बारिश शुरू हुई,
लगभग दो घंटे तक जम कर बरसे बादल। वही इस मावठे की बारिश ने क्षेत्र के किसानों की चिंता बढ़ा दी
किसान के खेतो मे इस वक कपास की फसल आनी शुरू हो गई हे वही इस बारिश से कपास गिला होने से किसान जो कपास का उचित मूल्य नहीं मिल पाएगा।
किसानो का कहना हे के पहले ही बारिश के कारण सोयाबीन मक्का ओर कपास की फसल खराब हो चुकी हे अब ये बारिश बचे कूचे कपास को भी खराब कर देगी।


















