अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने से भारी नुकसान, जंगली जीव-जंतुओं के जीवन पर मंडराया संकट

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आग लगने से भारी नुकसान, जंगली जीव-जंतुओं के जीवन पर मंडराया संकट

बगहा. Valmiki Tiger Reserve Fire: बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में कल रविवार (2 फरवरी) को भीषण आग लग गई। तेज़ पछुआ हवाओं के बीच आग लगने से VTR का सदाबहार जंगल धू-धू कर जल उठा। आग लगने से जंगली जीव जंतुओं मे अफरा तफरी मच गईं है, तो वहीं वन विभाग के अधिकारीयों और कर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। घटना VTR के मदनपुर वन क्षेत्र अंतर्गत कक्ष संख्या 9 की बताई गईं है, जहाँ जंगल में लगी आग नें भयावह रूप धारण क़र लिया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू

आग लगने की सूचना मिलते ही आनन फानन में दमकल की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है की वन तस्करों औऱ असामाजिक तत्वों की यह करतूत है।

घने जंगल में आग लगा कर वह फरार हो गए, जिससे भारी नुकसान की संभावना जताई गई है। बता दें की सर्दी के इस मौसम में उतार चढ़ाव के बीच वसंत पंचमी पर इस सीजन में यह पहली घटना है, ज़ब सदाबहार जंगल में आग लगी है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV