अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

इंदौर में शुरू हुआ ‘स्वस्थ यकृत मिशन’, घर-घर जाकर की जा रही फैटी लीवर की स्क्रीनिंग

WhatsApp Group Join Now

इंदौर में शुरू हुआ ‘स्वस्थ यकृत मिशन’, घर-घर जाकर की जा रही फैटी लीवर की स्क्रीनिंग

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में अब यकृत (लीवर) रोगों की पहचान और रोकथाम को लेकर विशेष अभियान की शुरुआत की गई है. राज्य शासन के निर्देश पर ‘स्वस्थ यकृत मिशन’ के अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर फैटी लीवर की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. यह पहल 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों में लीवर से संबंधित बीमारियों के खतरे को कम करने के उद्देश्य से की जा रही है.

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि वर्तमान समय में नॉन-एल्कोहलिक फैटी लीवर डिजीज (NAFLD) एक गंभीर जनस्वास्थ्य समस्या बन चुकी है. जो मोटापा, मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और मेटाबॉलिक सिंड्रोम से जुड़ी हुई है.

कैसे हो रही है जांच?

आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फैटी लीवर के बारे में जागरूक कर रही हैं.

आयुष्मान आरोग्य मंदिर और अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं में सीएचओ द्वारा बीएमआई (BMI) की गणना की जा रही है.

जिनका बीएमआई 23 से अधिक पाया जाता है, उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सकीय जांच के लिए भेजा जा रहा है.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment