अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

चनवारीडाँड़ के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मनाया गया जन्मोत्सव स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल

WhatsApp Group Join Now

चनवारीडाँड़ के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मनाया गया
जन्मोत्सव

स्वास्थ्यमंत्री श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल

मनेन्द्रगढ़। मनेन्द्रगढ़ के नजदीक चनवारीडाँड़ के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर हनुमान जी की पूजा अर्चना , महाआरती , सुंदर कांड और भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल , नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिमा यादव , उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र पटवा , पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल , डाक्टर स्नेहा सिंह , चेम्बर आफ कामर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज जैन , मंत्री संजीव ताम्रकार , सरपँच सोनू दीदी , जनपद सदस्य रविशंकर वैश्य प्रमुख रूप से शामिल हुए।
आपको बता दें की पिछले कई सालों से चनवारीडाँड़ के गौटियापारा में स्थित सिद्ध बाल हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव पर कई कार्यक्रमो का आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। आयोजन को सफल बनाने में पुरुष समिति के सतीश गुप्ता , भूपेंद्र भंडारकर ,बद्री प्रसाद बारी , ज्ञानी प्रसाद ,लालबाबू पासवान , मनीष गुप्ता , आशीष गुप्ता , सुमित , हरिओम ,
समीर , रूपेश सोंधिया , तरुण ,दीपक , प्रकाश सोंधिया ,विराट ,कान्हा ,विनोद ,ओम यादव ,आयुष के अलावा महिला समिति की श्रीमती विमला शुक्ला ,श्रीमती निधि वर्मा , श्रीमती अनीता सिंह , श्रीमती पुष्पा भंडारकर , श्रीमती प्रेमलता गुप्ता , तारा , मीरा , संतोषी ,आँचल, रिंकी , सरोज ,दीपिका ,डिंकी का योगदान रहा ।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment