अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जिला जेल में स्वास्थ्य एवं निक्षय शिविर का किया गया आयोजन

जिला जेल में स्वास्थ्य एवं निक्षय शिविर का किया गया आयोजन

 

316 निरुद्ध कैदियों का किया गया जांच एवं उपचार

 

अनूपपुर 31 जनवरी 2025/ जिला जेल अनूपपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर एवं निक्षय शिविर का आयोजन किया गया जिला जेल में निरुद्ध 316 कैदियों की एचआईवी, सिफीलिस जांच के साथ ही अन्य स्वास्थ्य संबंधी जांच एवं उपचार किया गया

शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ एस सी राय जेल अधीक्षक श्री इंद्रदेव तिवारी नर्सिंग ऑफिसर श्रीमती प्रियंका नागपुरे श्रीमती प्रभा सिंह राठौर लैब टेक्नीशियन श्री मिथिलेश राठौर श्री भाई लाल पटेल श्रीमती कविता गुप्ता काउंसलर श्री राहुल चंदेल ने उपस्थित रहकर शिविर में सहयोग प्रदान किया।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV