प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार, ASI के नाम पर घूस लेते चढ़ा हत्थे
नागदा (उज्जैन)। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके बाद भी रिश्वत लेने के मामले कम नहीं हो रहे हैं। आये दिन किसी न किसी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार हो रहे हैं। ताजा मामला उज्जैन जिले के नागदा का है जहां लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते प्रधान आरक्षक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल डीएसपी राजेश पाठक एवं सुनील तालान उप पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त की टीम ने आज आवेदक बृजेश विश्वकर्मा पिता तिलकधारी निवासी c-2 67 बिरला ग्राम नागदा जिला उज्जैन से योगेन्द सेंगर प्रधान आरक्षक थाना बिरला ग्राम नागदा द्वारा प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई नहीं करने के एवज में उप निरीक्षक आनंद सोनी के नाम पर 4500 की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत का सत्यापन करने पर सही पाई गई। प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर को 4500 रु की रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया है। समाचार के लिखे जाने तक प्रधान आरक्षक योगेंद्र सेंगर के विरुद्ध कार्रवाई जारी थी।