ग्वालियर में हरियाणा के ट्रक ड्राइवर की मौत: दिनभर गाड़ी चलाने के बाद ट्रक में सोया, सुबह मृत मिला, लू लगने से मौत की आशंका
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ट्रक ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया है। मौत के पीछे की वजह भीषण गर्मी, लू के दौरान शराब पीने को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, यह घटना झांसी आगरा हाईवे पर करन ढाबा की है। जहां बुधवार को दिनभर ट्रक चलाने से लगी गर्मी के बाद ढाबे के पास ही रात में गाड़ी रोककर ट्रक ड्राइवर सोया गया, लेकिन गुरुवार सुबह वह मृत हालात में मिला। ट्रक स्टाफ ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मृत ड्रायवर की पहचान 38 साल के सुनील कुमार सिंह के रूप में हुई।
वह हरियाणा के मैथानी का रहने वाला था। ASP निरंजन शर्मा का कहना है कि फिलहाल मौत के पीछे की शुरुआती वजह शराब पीने को माना जा रहा है। महाराजपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पीएम रिपोर्ट से तय होगा कि मौत के पीछे गर्मी और लू की आशंका सही है या नहीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।