अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

होली की हार्दिक शुभकामनाएँ

होली का त्योहार पुरातन काल से ही मनाया जाता है रोज़ मर्रे की जिन्दगी से हटकर परिवार, दोस्तों ,रिश्तेदारों के साथ रंग ,गुलाल अबीर एक दूसरे को लगाकर ख़ुशियाँ बाँटते हैं बिगत समय के गम को विस्मृति के गर्त में धकेलने की कोशिश होती है थोड़े समय के लिए ही तकलीफ़ों पर विराम लग जाता है मिलने जुलने के क्रम में छोटे मोटे आपसी विवाद ख़त्म हो जाते हैं यह एक ऐसा संयोग है मुस्लिम समुदाय का रोजा (इबादत) चल रहा है मस्जिद से अजान की आवाज़ और होली के गीत (फाग) की गूँज एक साथ सुनाई पड़ रही है गंगा ,जमुनी तहज़ीब ,रंग बिरंगे फूलों का चमन ,भाई चारा देखा जा सकता है आप सभी लोग होली के त्योहार का आनंद उठाइए और बेहतर भविष्य की कल्पना के साथ आगे बढ़िए -हरिद्वार सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एटक, प्रांतीय अध्यक्ष एटक मध्य प्रदेश एवं केंद्रीय महामंत्री एटक एस ई सी एल

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV