हनुमान चौराहा खोरी में मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव
सिहावल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खोरी के हनुमान चौराहा पर धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया गया, पिछले वर्ष यहां की हनुमान जी की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडित कर दी गई थी, उसके बाद जनसहयोग से मंदिर का। निर्माण कराकर हनुमान जी की स्थापना, धर्म ध्वजा और विशाल भंडारे का आयोजन ग्रामीणों द्वारा किया गया, आयोजन मेंरामस्वरूप मिश्रा, राजेंद्र मिश्रा,इंद्रबहादुर सिंह गहरवार, सज्जन गहरवार, अंबुज मिश्रा, जनपद सदस्य कुबरी यज्ञराज साहू, मृत्युंजय प्रसाद गौतम कुबरी, जीवेंद्र शुक्ला, विश्वनाथ प्रसाद मिश्रा सपही, अंजनी गहरवार,प्रमोद बघेल, श्यामस्वरूप मिश्रा, अरविंद सिंह, पिंटू सिंह, अमन मिश्रा, शिवराज सिंह, सरपंच हरिनारायण मिश्रा, दुअरा सरपंच अजय सिंह, खोरी सरपंच राजकुमार साहू, अमरपुर मंडल अध्यक्ष आशीष तिवारी सहित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद प्राप्त किया