जिम संचालक ने महिला साथी से किया रेप, रिसॉर्ट में दिया वारदात को अंजाम
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर से दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां जिम संचालक ने महिला साथी को हवस का शिकार बनाया है. दरिंदे ने रिसॉर्ट में ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पनागर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक, रांझी थाना क्षेत्र में उदय रघुवंशी का जिम में है. पीड़ित महिला का आरोप है कि 8 जून को जिम संचालक उदय रघुवंशी उसे लक्ष्मी रिसॉर्ट में ले गया. जहां उसने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया. आज बुधवार को पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई.
इस मामले में थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर का कहना है कि जिम संचालक ने अपनी महिला साथी के साथ दरिंदगी की थी. पीड़िता के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा