अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

नौरोजाबाद मे धूम धाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती    रिपोर्टर हुकुम सिंह 

WhatsApp Group Join Now

नौरोजाबाद मे धूम धाम से मनाई गई गुरुनानक जयंती 

  रिपोर्टर हुकुम सिंह     

नौरोज़ाबाद । मानव जाति को धर्म एकता शांति और भाई चारे का सन्देश देने वाले गुरुनानक देव जी की 556वी जयंती को प्रकाश पर्व के रूप मे नौरोजाबाद गुरुद्वारे में बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया.विदित होवे की नौरोज़ाबाद मे स्थित गुरु द्वारा कटनी और शहडोल के बीच मे एक मात्र है जहाँ पर दूर दूर से लोग आते और मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त करते है .गुरु साहब की जन्मोत्सव की शुरुआत गुरु द्वारे मे गुरु ग्रंथ साहिब का निरंतर 48 घंटे के पाठ से हुई ,जिसे अखंड पाठ कहा जाता है

गुरुनानक जी के प्राचीन कथा के अनुसार कोई भी व्यक्ति सच्ची प्रार्थनाओं के माध्यम से ईश्वर से जुड़ सकता है इन्ही सब मान्यताओं को लेकर प्रति वर्ष की भाति इस बर्ष भी नौरोजाबाद स्थित गुरुद्वारे में गुरु नानक जयंती के शुभ अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिनमे भगवान गुरु नानक जी की अरदास के बाद विशाल लंगर का आयोजन किया गया ।

साथ ही आज गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा अर्धरात्री को आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ भगवान गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा .नौरोजाबाद का इतिहास रहा है की सिंधी समाज के लोग और सिख समाज के लोग मिलकर भगवान गुरु नानक देव जी का जन्मोत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाते थे।

गुरुनानक जयंती के शुभ अवसर पर बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं एस पी उमरिया विजय भगवानी ने गुरुद्वारा पहुंचकर माथा टेकक़र आशीर्वाद लिया, उक्त कार्यक्रम के शुभ अवसर पर सिख गुरुद्वारा कमेटी केप्रधान सेवादार जसवंत सिंह सिद्दू. सचिव नव जोत सिंह सिद्दू. मनीष ज्ञानी.हीरा लाल जेठाई. कोषा अध्यक्ष. रूपिंदर कौर. गुरु चरण. सिंह मनदीप कौर. सहित सिख समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहे,

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment