खरगोन में सिख एवं सिंधी समाज की महिलाओं ने रविवार को श्री गुरुद्वारा साहेब में सामुहिक रुप से करवा चौथ मनाया। यहां 16 शृंगार कर पहुंची महिलाओं ने परंपरा के अनुसार सामूहिक पूजा.अर्चना की। गोल घेरे में बैठकर पूजन सामग्री से सजी थाली को भक्ति गीतों पर एक दूसरे तक पहुंचाया। यह क्रम 5 बार चला। समाज की रानू सैनी, प्रीति चावला, सीमी भाटिया, मनप्रीत छाबडा, रमन चावला, प्रीत राय आदि ने बताया कि करवा चौथ का व्रत भोर के चार बजे के बाद से शुरू करते है, सरगी खाकर व्रत रखा जाता है। इसके बाद दिनभर न कुछ खाते है न पीते है। शाम को पूजन के दौरान व्रत कथा सुनी गई। इसके बाद ढोल की थाप पर सभी ने नृत्य किया। रात को चांद दिखने के बाद व्रत खोलकर पति की लंबी उम्र की कामना की। समाज में सामूहिक रूप से पूजा करने की यह परंपरा सदियों से चली आ रही है।
बाइट। रानु सेनी
बाइट। प्रति चावला