अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

गुमसुदा तुलसी बैगा पिता रामजियावन बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी चचाई बस्ती थाना चचाई पुलिस व्दारा दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द

WhatsApp Group Join Now

गुमसुदा तुलसी बैगा पिता रामजियावन बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी चचाई बस्ती थाना चचाई पुलिस व्दारा दस्तयाब कर परिजनों के किया सुपुर्द

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर मोती उर रहमान ने जिले में गुम महिला एवं पुरूष की तलाश कर परिजनों को मिलवाये जाने हेतु तत्परता पूर्वक कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है जिसके पालन में चचाई पुलिस व्दारा 19 वर्षीय नव युवती को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया है

13 जनवरी 25 को सूचनाकर्ता रामजियावन बैगा पिता कन्जू बैगा उम्र 42 निवासी चचाई वस्ती थाना चचाई के व्दारा तुलसी बैगा पिता रामजियावन बैगा उम्र 19 वर्ष निवासी चचाई बस्ती चचाई की गुम जाने की रिपोर्ट पर थाना चचाई में गुम का जांच तलाश की जा रही थी

चचाई से विकास दहायत अनामिका द्विवेदी के ने काफी लगन मेहनत से गुमसुदा नव युवतियों की तलाश करते हुए 27 फरवरी 2025 को दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया गया लापता पुत्रियों को वापस परिवार से मिलाने के लिये परिवारजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment