अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now

Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाला आरोपी थाना कोतवाली अनूपपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन इसरार मन्सूरी सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना अनूपपुर पुलिस को Gulf Oil Lubricants India Limited कंपनी का नकली डीईएफ यूरिया बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

6जून 2025 को पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान को सूचना प्राप्त हुई कि अनूपपुर में अमरकंटक तिराहे के पास जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान मे ट्रक आदि वाहनों में डाला जाने वाला Gulf Oil Lubricants India कम्पनी का डीईएफ यूरिया डुप्लीकेट बेच रहा है

सूचना पर टी.आई. अरविन्द जैन के नेतृत्व में गोविन्द प्रसाद पनिका विनय बैस, रितेश सिंह, ज्ञानेन्द्र पासी प्रकाश तिवारी के द्वारा जायसवाल मोटर पार्टस की दुकान से golf ad blue r max शील बंद डिब्बा में नकली 20 लीटर डीईएफ यूरिया जप्त किया जाकर आरोपी उमेश जायसवाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम किरगी हर्रा टोला थाना राजेन्द्रग्राम हाल उज्जवल कालोनी वार्ड न. 13 अनुपपुर के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर golf ad blue r max डीईएफ यूरिया का परीक्षण सिलवासा ( दमन दीव ) सम्बंधित कंपनी के लेब में कराया गया जो नकली होना पाये जाने पर आरोपी उमेश जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment