GRP ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, सफर के दौरान महिला के पर्स से चुराए थे सोने के जेवरात
जबलपुर. मध्य प्रदेश की जबलपुर GRP को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. शातिर चोर के पास से पुलिस ने 3 लाख 15 हजार रुपये के जेवरात भी बरामद किए हैं. पकड़ा गया आरोपी छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का रहने वाला है.
दरअसल, 18 मई को ट्रेन में सफर के दौरान शातिर चोर ने महिला के पर्स से सोने के जेवर चुराए थे. जिसके बाद महिला ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. महिला के बताए हुलिए के आधार पर पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान स्टेशन पर ही आरोपी दीपक तुलसानी खड़ा मिला जिसे पुलिस ने धर दबोचा.