अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अपहृत बालिका को GRP ने परिजनों को सौंपाः जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी मिली थी खंडवा की बच्ची

WhatsApp Group Join Now

अपहृत बालिका को GRP ने परिजनों को सौंपाः जबलपुर रेलवे स्टेशन पर अकेली बैठी मिली थी खंडवा की बच्ची

जबलपुर। मध्यप्रदेश से अपहृत एक बालिका को जबलपुर शासकीय रेलवे पुलिस ने तलाश कर उनके परिजनों को सौंप दिया है।

बच्ची के सकुशल मिलने के बाद पुलिस और परिजन दोनों ने राहत की सांस ली है। अपहृत बालिका को चंद घंटों में तलाश कर जीआरपी (GRP) ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबलपुर रेलवे स्टेशन पर बच्ची अकेली बैठी मिली थी। खंडवा निवासी सुरेश गरवार ने बच्ची के अपरहण की शिकायत की थी।

दरअसल 18 मई को बहला फुसलाकर बच्ची को अगवा की गई थी। खंडवा में बच्ची के अपहरण की शिकायत हुई थी। जबलपुर जीआरपी को शिकायत मिलते ही तलाशी अभियान शुरू किया था।

बच्ची के मिलते ही माता-पिता को उसकी शक्ल दिखाई गई। परिजनों को देखते ही बच्ची उनसे लिपट गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई कर बच्ची को परिजनों के हवाले किया है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment