शिकायत निवारण अधिकारी
181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइनमध्य प्रदेश शासन
विषय: ग्राम पंचायत सोन मौहारी में नवनिर्मित सीसी रोड के कारण घर में पानी भरने, दीवारों को नुकसान और संबंधित अधिकारियों की घोर लापरवाही के संबंध में
मान्यवर,
मैं [राजकुमार], ग्राम सोन मौहारी, पोस्ट [मौहारी], तहसील [जैतहरी], जिला [अनूपपुर], पिन कोड [484224] का निवासी हूँ। मैं आपको ग्राम पंचायत सोन मौहारी में हाल ही में बने सीसी रोड से उत्पन्न हो रही गंभीर समस्या के बारे में तुरंत ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूँ। यह स्थिति इतनी गंभीर है कि हल्की सी बारिश में ही मेरे घर में पानी भर गया है, जिससे घर की दीवारें बुरी तरह भीग गई हैं और उनके गिरने का खतरा पैदा हो गया है
समस्या का विस्तृत विवरण
हाल ही में हमारी ग्राम पंचायत सोन मौहारी में एक सीसी रोड का निर्माण किया गया है। इस रोड के निर्माण में न केवल गुणवत्ता मानकों की अनदेखी की गई है, बल्कि इसका अलाइनमेंट (दिशा) भी गलत तरीके से निर्धारित किया गया है। आमतौर पर, ग्रामीण क्षेत्रों में रोड का निर्माण इस प्रकार से किया जाता है कि घरों का पानी रोड के माध्यम से या रोड के किनारे बनी नालियों से निकल सके। परंतु, इस सीसी रोड का निर्माण ठीक इसके विपरीत हुआ है। इसे मेरे घर के उस हिस्से की ओर से बनाया गया है जहाँ से मेरे आंगन का पानी बाहर निकलता था, और अब यह रोड मेरे घर के सामने इतना ऊँचा हो गया है कि मेरे आंगन और घर का सारा पानी बाहर निकलने के बजाय घर के अंदर ही जमा हो रहा है
मैं सभी अधिकारियों को सूचना दिया हूं लेकिन अभी तक कोई भी मेरे घर का मौका देखने नहीं आया
हल्की बारिश में पूरे घर में पानी भर गया और सरपंच उप सरपंच को मौके पर देखने को बुलाया तो कोई नहीं आई और जिस तरफ से रोड बनवाना चाहिए उसे तरफ से नहीं दूसरी तरफ से बनवा रहे हैं तो घर का पानी कैसे निकलेगा और ना ही रोड में नाली बनवा रहे हैं तो मेरा दीवाल भी गिरने के कगार में आ गया है अभी तत्काल में यह हाल है तो जब बारिश होने लग जाएगी तो कैसा होगा मेरे घर का स्थिति यह सरपंच लोग को बोलता हूं तो बोलते हैं घर गिर जाए कुछ भी हो मुझे क्या करना है और सचिव साहब तो अभी रोड खत्म होने वाला भी है एक बार भी नहीं आए और ना ही रोजगार सहायक है मेरे घर में मेरे घर में आर्थिक स्थिति बहुत कम है और पढ़ना भी हूं और ना ही मेरे पिताजी है और मैं अपने आंगन में कहां से सीमेंट की ढलाई करवा ओ सरपंच जी को बोला की रोड थोड़ा खान कर बनवाना कि मेरे आंगन का पानी निकल जाए तो अपने मनमानी से बनवा कर चले गए पूरा आंगन में पानी भर गया और उनको बुलाया गया तो वह भी नहीं सुनना है मेरे बाद
और सरपंच उपसरपंच सचिव को रोड़ बनवाने का इतना जल्दी था कि बिना मास्टर रोल निकल ही रोड का काम शुरू करवा दिए और जितने लोग काम नहीं करते इतने लोग का मास्टर निकलते हैं अभी