महापुरुष बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर पीएम जन-मन के तहत जिले के 180 नवनिर्मित आवासों में बैगा हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
विधि-विधान से पूजन अर्चन कर हितग्राहियों ने किया गृह प्रवेश
अनूपपुर 15 नवम्बर 2024/ 15 नवम्बर 2023 को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस तथा जनजातीय नायक महापुरुष श्री बिरसा मुण्डा की जयंती के अवसर पर लागू की गई प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन के दृष्टिकोण से भारत सरकार द्वारा प्रारंभ की गई योजना के तहत अनूपपुर जिले में 3315 पात्र बैगा हितग्राहियों को पीएम जन-मन आवास स्वीकृत किए गए थे, जिनमें से 2188 आवास पूर्ण होने पर पूर्व में ही 2008 पीएम जन-मन आवासों के हितग्राहियों का गृह प्रवेश कार्यक्रम सम्पन्न हो चुका है।
शेष बचे 180 बैगा समुदाय के हितग्राहियों का आवास 17 सितम्बर 2024 की स्थिति में पूर्ण होने पर हितग्राहियों को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश का कार्यक्रम जनजातीय नायक एवं महापुरुष बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 15 नवम्बर 2024 को आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से कराया गया।
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के दिशानिर्देशन में जिले के विभिन्न ग्राम पंचायतों में गृह प्रवेश कार्यक्रम आयोजित किए गए। बैगा समुदाय के हितग्राहियों के नवनिर्मित आवासों को जनजातीय परम्परा के अनुरूप सजाया गया था। जिसमें हितग्राहियों ने पूजन-अर्चन पश्चात् विधिवत् गृह प्रवेश किया।