अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

पोते ने ली दादी की जान: गला घोंटकर सुलाई मौत की नींद

WhatsApp Group Join Now

पोते ने ली दादी की जान: गला घोंटकर सुलाई मौत की नींद

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. जहां शराबी पोते ने दादी की हत्या कर दी. हत्याकांड के अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को पलंग पेटी डाल दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ शुरू कर दी है.

 

यह घटना मल्हारगंज थाना क्षेत्र सालवी मोहल्ले की है. बताया जा रहा है कि पोता विकास अपनी 68 वर्षीय दादी शांति धन्यजय से शराब के लिए पैसों की डिमांड कर रहा था, जब बुजुर्ग महिला ने पैसे देने से मना कर दिया, तो उसने गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को पलग पेटी में रख दिया. वारदात के वक्त घर पर विकास का 5 साल बेटा और 7 साल की बेटी मौजूद थी.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment