बागली रवि पाटीदार
भारतीय सेना से सेवानिवृत होने पर सैनिक का गृह गांव छतरपुरा आगमन पर बागली के चापडा में हुआ भव्य स्वागत।
ग्रामीण क्षेत्र के किसान के बेटा भारतीय सेना में अपनी सेवा पुर्ण कर जब आपने गांव पहुंचा तो समाजजन एवं क्षेत्रवासियों ने भव्य स्वागत किया।
बागली तहसील के ग्राम छतरपुरा के किसान परिवार का बेटा अशोक पिता कैलाश पाटीदार ने 2007 में भारतीय सेना ज्वाइन कि थी ।
रविवार को सैनिक अशोक पाटीदार भारतीय सेना में 17 वर्ष की सेवा देने के बाद, सैवानिवृत हो कर खजराना गणेश मंदिर पर गणेशजी के दर्शन कर इंदौर से चापडा पहुंचे। जहां पर सैनिक का एक निजी स्कूल परिसर में अभिनंदन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान गोवर्धन पाटीदार,डा जे सी यादव सहित वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।
चापडा के इंदौर रोड पर जगह जगह मंचों पर भव्य स्वागत हुआ
बागली तहसील क्षेत्र के चापडा के गुराडिया फाटा से छतरपुरा तक अलग-अलग स्थानों पर भव्य रूप से मंचों से सेवानिवृत्त सैनिक अशोक पाटीदार का अभिनंदन कर स्वागत किया।
चापडा में भव्य रैली निकली जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर सम्मिलित हुए
गृह ग्राम छतरपुरा में भी भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान सभी ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर अपने गांव के बेटे का स्वागत किया
सैनिक अशोक पाटीदार ने बताया कि भारतीय सेना में सेवा देने के दौरान अलग-अलग की क्षैत्रो में ड्यूटी की है। अब वह युवाओं की भी भारतीय सेना में जाने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस दौरान क्षेत्र देश भगति के रंग में रंगा हुआ नजर आ रहा था। देश भगति के गीतों पर युवा हाथो में तिरंगा लेकर झुमते हुए नजर आ रहे थे
विजवल….
अशोक पाटीदार सेवानिवृत्त सैनिक छतरपुरा।