वैश्य समाज के 200 से अधिक महिला एवं पुरुष के द्वारा नगर में निकली गई भव्य शोभा यात्रा
अनूपपुर जिला मुख्यालय में आज वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश इकाई अनूपपुर के द्वारा, आयोजित 22 एवं 23 मार्च 2025 को जिला मुख्यालय में वैश्य महासम्मेलन की परदेश कार्य समिति एवं वैश्य समाज के बैठक के बाद, नगर में 200 से अधिक की संख्या में महिला एवं पुरषों के द्वारा रेलवे स्टेशन रोड पर स्थित मडिया मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ करते हुए, राम लक्ष्मण एवं सीता की झाकी निकाली गई
यह यात्रा नगर के मुख्य बाजार, बस स्टेंड से होते हुए समतपुर मंदिर के पास तक पहुंच कर शोभा यात्रा को खत्म किया गया, यात्रा में वैश्य समाज के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल एवं पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश के साथ शहडोल संभाग के कार्यकर्ता एवं आजीवन सदस्य भी रहे शामिल, शोभा यात्रा में महिलाओं ने चल बढ़कर हिस्सा लिया जो यात्रा के बाद नृत्य भी करती नजर आई, तत्पश्चा यात्रा के बाद राम लक्ष्मण सीता के रूपो में बच्चो की पूजा आरती करते हुए, वैसे समाज के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा समाज के लोगों को संबोधित किया एवं बताया कि समाज में एकता बनाए रखना क्यों जरूरी है
बाइट : सुधीर अग्रवाल वैश्य समाज प्रदेश अध्यक्ष