कोयलांचल में निकला भव्य जवारा जुलूस
जमुना कोतमा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पसान के अंतर्गत कोतमा वेस्ट काली माता मंदिर से भव्य जवारा विसर्जन के लिए जन सैलाब निकला जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु गण एकत्रित होकर व नगर पालिका परिषद पसान के अध्यक्ष राम अवध सिंह व पार्षद गण एकत्रित होकर काली का रूप धारण करके खप्पर लेकर जवारा बैंड बाजा गाजा के साथ नाचते झूमते मंदिरों में माथा टेक कर कॉलोनी के भ्रमण करते हुए केवई नदी मैं काली मंदिर के पुजारी पवनसुत मिश्रा द्वारा पूजा अर्चना कराकर विसर्जन कराया