अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रांवकलां में श्रीमद भागवत कथा का भव्य शुभारंभ कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा से स्वागत संवाददाता भरत रावत डबरा

WhatsApp Group Join Now

रांवकलां में श्रीमद भागवत कथा का भव्य शुभारंभ

कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब, पुष्प वर्षा से स्वागत

संवाददाता भरत रावत डबरा

डबरा। रांवकलां गांव में मंगलवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर धर्म, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया। गांव की गलियों में निकली कलश यात्रा में महिलाएं सिर पर कलश धारण कर भक्ति गीत गाते हुए चल रहीं थीं, वहीं ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर यात्रियों का स्वागत किया।

 

श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 29 अक्टूबर से 4 नवम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें आचार्य रामलखन मिश्रा अपने मुखारविंद से भक्ति की अमृतमयी व्याख्या करेंगे। कथा परीक्षित के रूप में श्रीमती धनवती रामकुमार पाठक सेवा दे रही हैं। कथा स्थल पर प्रतिदिन श्रद्धालुओं और महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। कथा के पश्चात प्रतिदिन रात 8 बजे से 10 बजे तक भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन गायकों द्वारा भक्ति रस की प्रस्तुति दी जाएगी।

 

भरत रावत, संवाददाता, डबरा

 

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment