अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन — एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ उमड़ा जनसैलाब

WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय एकता दिवस पर जिलेभर में “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन — एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ उमड़ा जनसैलाब

कलेक्टर प्रीति यादव एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सैकड़ों प्रतिभागियों की भागीदारी के साथ देशभक्ति और एकता का उत्साहपूर्ण प्रदर्शन

आगर मालवा/31अक्टूबर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर जिले में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में “रन फॉर यूनिटी – एकता दौड़” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश में एकता, अखण्डता और समरसता के भाव को सशक्त बनाना रहा।

कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि — “सरदार वल्लभभाई पटेल ने जिस अदम्य साहस, दूरदृष्टि और अटूट संकल्प के साथ देश की 562 रियासतों का एकीकरण किया, वह भारत की एकता की आधारशिला है। राष्ट्रीय एकता दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि देश की अखण्डता, सांप्रदायिक सौहार्द और अनुशासन बनाए रखना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है। हमें सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने समाज और राष्ट्र के लिए समर्पित रहना चाहिए।”

कलेक्टर प्रीति यादव ने अपने उद्बोधन में कहा — “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के लौह पुरुष थे, जिनके दृढ़ निश्चय और संगठन कौशल से आज हमें एक अखण्ड भारत मिला है। राष्ट्रीय एकता दिवस केवल स्मरण का दिन नहीं, बल्कि स्वयं में संकल्प का अवसर है कि हम सभी जाति, धर्म, भाषा और क्षेत्र से ऊपर उठकर एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में योगदान दें।”

इसके पश्चात कलेक्टर प्रीति यादव ने उपस्थित अधिकारीगण, विद्यार्थियों एवं नागरिकों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलवाई। तत्पश्चात कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर “रन फॉर यूनिटी” का शुभारंभ किया गया।

इस मैराथन दौड़ में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने स्वयं भाग लेकर दौड़ लगाई। दौड़ जय स्तंभ चौराहा से प्रारंभ होकर बड़ौद चौराहा, शिशु मंदिर, कोतवाली थाना, जिला न्यायालय, छावनी चौराहा होते हुए कलेक्टर कार्यालय पर संपन्न हुई।

समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा — “आज की यह दौड़ केवल शारीरिक सहभागिता नहीं, बल्कि मानसिक और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। सरदार पटेल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है — उन्होंने दिखाया कि संगठित समाज ही सशक्त राष्ट्र की पहचान होता है। हमें इस भावना को अपने कार्य, व्यवहार और सेवा में आत्मसात करना चाहिए।”

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतिभागियों को PET एवं UAC का सामूहिक अभ्यास भी करवाया गया।

भाजपा जिला अध्यक्ष ओम मालवीय ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सरदार पटेल के आदर्शों पर प्रकाश डाला और कहा कि — “राष्ट्र निर्माण के लिए हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर एकता और अनुशासन को अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए।”

कार्यक्रम के समापन अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र कुमार बोयट ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

इसके पश्चात सभी उपस्थितजनों ने स्वल्पाहार ग्रहण किया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष नीलेश पटेल, अजय जैन मरुबलड़िया, एसडीएम मिलिंद ढोके, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी आगर मोतीलाल कुशवाहा, रक्षित निरीक्षक सपना परमार, थाना प्रभारी कोतवाली शशि उपाध्याय, अजाक थाना प्रभारी यशवंत राव गायकवाड़, निरीक्षक अनिल कुमार मालवीय, निरीक्षक अक्षय सिंह बैस, सूबेदार जगदीश यादव, जितेंद्र शुक्ला, महिला थाना प्रभारी सुनीता परिहार, जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाड़िया सहित लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सउनि संतोष खजुरिया द्वारा किया गया । पूरा आयोजन उत्साह, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से परिपूर्ण रहा।

जिले के अन्य थानों में भी “रन फॉर यूनिटी” का आयोजन

सुसनेर में सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती पर पुलिस विभाग द्वारा “रन फॉर यूनिटी” का भव्य आयोजन स्टेट बैंक चौराहा से विश्राम सुसनेर तक किया गया। कार्यक्रम में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सुसनेर देवनारायण यादव, थाना प्रभारी केसर राजपूत, उप निरीक्षक एम.ए. खान, एएसआई धर्मेंद्र पाटीदार, प्रधान आरक्षक संतोष चावड़ा सहित पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा। नगर के प्रमुख नागरिकों में भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ. सौरभ जैन, जिला उपाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र सिंह चंद्रावत, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सरदार सिंह पाटीदार एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं और लगभग 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम ने “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” के संकल्प को साकार करते हुए एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया।

कानड़ में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम दशहरा मैदान से प्रारंभ होकर शिव पहाड़ी तक आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष बाबूलाल बिजापारी, सीएमओ शिवराज सिंह चौहान, थाना प्रभारी राजकुमार दांगी, उप निरीक्षक कन्यालाल मालवीय, उप निरीक्षक भीम सिंह ग्रेवाल, प्रधान आरक्षक मुकेश पवार सहित पुलिस अधिकारी, आरक्षक व तहसील कार्यालय स्टाफ ने भाग लिया। लगभग 1 किलोमीटर की रनिंग करवाई गई एवं एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

थाना नलखेड़ा में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती “एकता दिवस” के उपलक्ष्य में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार, थाना प्रभारी, नगर पालिका सीएमओ, एमपीईबी स्टाफ, जनप्रतिनिधि एवं थाना स्टाफ ने भाग लिया। थाना परिसर से गणेश चौक होते हुए सरदार पटेल चौराहे तक दौड़ का आयोजन हुआ, जहां पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एकजुटता का संदेश दिया गया।थाना सोयत में रन फॉर यूनिटी दौड़ माचलपुर चौराहे से प्रारंभ होकर महाराणा प्रताप स्थल पर समाप्त हुई। इसमें लगभग 200 प्रतिभागियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, पूर्व जिला अध्यक्ष चिंतामणि राठौर, मंडल अध्यक्ष अमित नागर सहित गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

थाना बड़ौद में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस पर “रन फॉर यूनिटी” एकता दौड़ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी के.के. तिवारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में नागरिकों, विद्यार्थियों और पुलिस स्टाफ ने एकता और राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रेम सिंह चौहान, महावीर जैन विद्या मंदिर से दिलखुश जैन तथा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सचिन लववंशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही थाना स्टाफ एवं हॉस्पिटल 108 टीम के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment