अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अमरकंटक में होगा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- कलेक्ट

WhatsApp Group Join Now

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर अमरकंटक में होगा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम- कलेक्ट

 

स्थापना दिवस पर शासकीय भवनों में रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करें- कलेक्टर

 

ई-अटेंडेंस और ई-ऑफिस प्रणाली का प्राथमिकता के आधार पर करें प्रयोग- कलेक्टर

 

समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशानिर्देश

 

अनूपपुर 27 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने कहा कि 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर अनूपपुर जिले में वृहद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तरीय मुख्य समारोह एकलव्य आवासीय विद्यालय के ऑडिटोरियम हाल में आयोजित होगा, जहां स्थापना दिवस पर विविध सांस्कृतिक समारोह संपन्न किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सांयकालीन दीपोत्सव कार्यक्रम अमरकंटक स्थित नर्मदा घाट के उत्तर तट पर 51,000 दीपों की अलौकिक रोशनी के साथ भव्य रूप से मनाया जाएगा, जो जिले की आस्था, एकता और गौरव का प्रतीक होगा। कलेक्टर श्री पंचोली ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दीपोत्सव कार्यक्रम की सभी तैयारियां योजनाबद्ध ढंग से की जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यवस्था के लिए सेक्टरवार टीमें गठित कर जिम्मेदारियां सुनिश्चित की जाएं, ताकि आयोजन आकर्षक और सफल रूप से संपन्न हो। कलेक्टर श्री पंचोली कलेक्ट्रेट कार्यालय के नर्मदा सभागार में आयोजित समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।

 

बैठक में कलेक्टर ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमरकंटक को अमरकंटक में बेहतर साफ सफाई एवं स्वच्छता व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले के सभी विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर सभी शासकीय भवनों एवं कार्यालयों में रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए गर्व और उत्सव का अवसर है, अतः सभी कार्यालयों एवं शासकीय परिसरों को आकर्षक रूप से सजाया जाए ताकि वातावरण में उत्सव की भावना झलके। कलेक्टर ने कहा सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रमों में प्राथमिकता के आधार पर भागीदारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने सभी विभागों से समन्वय बनाकर स्थापना दिवस को उत्साह, एकता और प्रशासनिक दक्षता का प्रतीक बनाने का आव्हान किया।

 

बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ई-अटेंडेंस और ई-ऑफिस प्रणाली का नियमित रूप से उपयोग करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह व्यवस्था पारदर्शिता, कार्यकुशलता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए अत्यंत आवश्यक है। सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ कर्मचारी कार्यालय में उपस्थिति दर्ज करने तथा कार्य निष्पादन हेतु ई-ऑफिस प्रणाली का प्राथमिकता के आधार पर प्रयोग करें। कलेक्टर ने कहा कि यह पहल प्रशासन को अधिक प्रभावी, जवाबदेह और तकनीकी रूप से सक्षम बनाएगी, जिससे शासकीय कार्यों की गति और गुणवत्ता में सुधार होगा।

 

कलेक्टर ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से संबंधित उच्च प्राथमिकता वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल, विद्युत, सड़क, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय, आंगनवाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य केंद्र तथा गौशाला की बाउंड्रीवॉल जैसे आवश्यक कार्यों के प्रस्ताव तैयार कर विधिवत रूप से भेजे जाएं। कलेक्टर ने कहा कि इन कार्यों का उद्देश्य जनहित में बुनियादी सुविधाओं का सुदृढ़ीकरण करना है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध प्रस्ताव प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक कार्य की प्राथमिकता ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव तैयार किए जाएं, ताकि संसाधनों का उपयोग प्रभावी ढंग से हो सके।

 

कलेक्टर ने छठ पूजा के अंतिम दिवस 28 अक्टूबर को सभी नोडल अधिकारी को प्रातःकाल तालाबों की व्यवस्थाओं का स्थल निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए कहा कि पूजा स्थल पर सुरक्षा, स्वच्छता, प्रकाश एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने सभी नोडल अधिकारियों को कार्यक्रम की विधिवत मॉनिटरिंग करने और किसी भी प्रकार की समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

बैठक में कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, फसल क्षति, नगरीय निकायों में स्वच्छता व्यवस्था, निर्माण कार्य विभाग सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पांडेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुष्पराजगढ़ श्री वसीम अहमद भट, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर श्री कमलेश पुरी सहित विभिन्न विभागों के विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment