अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्रामपंचायत जमुनिया बना भ्रष्टाचार का अड्डा,सरपंच,सचिव,एवं इंजीनियर हो रहे मालामाल, जमुनिहा की जनता जनार्दन हो रही हाल बेहाल

WhatsApp Group Join Now

ग्रामपंचायत जमुनिया बना भ्रष्टाचार का अड्डा,सरपंच,सचिव,एवं इंजीनियर हो रहे मालामाल, जमुनिहा की जनता जनार्दन हो रही हाल बेहाल

जमुना कोतमा नगर के नजदीकी ग्रामपंचायत जमुनिहा इस समय चर्चा का विषय बना हुआ क्योंकि वहां के सरपंच सचिव और इंजीनियर की तिकड़ी मध्यप्रदेश के खजाने में पलीता लगाने में जुटा हुआ है शासन की मनसा है कि ग्रामीण को विकास की मुख्य धारा में जोड़ा जाए लेकिन ये तिकड़ी मिलकर खुद का विकाश करने में जुटी हुई है इनके काले कारनामे का पहला शिकार प्राथमिक पाठशाला जमुनिहा जिसकी बाउंड्री वाल गिर गई थी नए बाउंड्री बाल के निर्माण में पुराने नींव के ऊपर गिरी हुई बाउंड्री बॉल का ईटा लगाकर तथा घटिया मसाला की जोड़ाई करवा कर फर्जी विल बनाकर सरपंच सचिव ओर इंजीनियर मिलकर 13 से 14 लाख रुपए डकार लिए गए,इसी तरह इनके द्वारा कई कचरा घर का घटिया निर्माण कराकर लाखों रुपए डकार लिए गए

इसी तरह इनके द्वारा खाले टोला में भी पी सी सी रोड का घटिया निर्माणकर कई लाख का गमन मिलबाटकर किया गया,कुदरी टोला खेल गांव की बाउंड्री बाल का निर्माण इतना घटिया ओर निम्नस्तर का कराया गया है कि पहली बरसात झेल पाना मुश्किल है और धराशाई हो जाने की आशंका है। इस कार्य में कई लाख का गमन किए जानेवाली आशंका है

जहां पुलिया का निर्माण कराया गया है ओ किसी मतलब का नहीं है।इसी तरह स्कूल से मुड़धोवा के बीच 1200 मीटर ग्रेवल रोड का कार्य निर्माणाधीन है जो गुणवत्ताविहीन ओर घटिया संसाधन का उपयोग करके बनाया जा रहा है।मुरूम की जगह मिट्टी डालकर निर्माणकार्य कराया जा रहा है।जिसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है तथा शासन का पैसा डकारने का पुनः षडयंत्र हो रहा है। जमुनि हा की जनता जानना चाहती है कि उपरोक्त भ्रष्टाचार की जांच शासन प्रशासन द्वारा कराई जाएगी क्या

जामुनिहा पंचायत के सभी ग्रामीण जनता की जिला कलेक्टर एवं पंचायत के सी ओ तथा जिले के समस्त संबंधित अधिकारियों से मांग है कि कार्य में करोड़ों रुपए के हुए भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच कराकर भ्रष्टाचारियों के ऊपर सख्त कारवाही कर की गई गमन राशि इनके चल अचल संपति से वसूल किया जाय

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment