अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता (जीपी /एजीपी )संघ गठित अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा संयुक्त सचिव बने

मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता (जीपी /एजीपी )संघ गठित

अनूपपुर के जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा संयुक्त सचिव बने

प्रदेश भर के शासकीय अधिवक्ता जीपी एवं एजीपी की समस्याओं के समाधान के निमित्त संगठन संरचना का प्रस्ताव विगत दिनों शासकीय अधिवक्ताओं की वर्चुअल बैठक मे स्वीकृत हुआ था उसी अनुक्रम मे प्रदेश स्तरीय मध्यप्रदेश शासकीय अधिवक्ता (जीपी /एजीपी )संघ* का गठन किया जाकर प्रदेश कार्यसमिति के 01अध्यक्ष सहित 05 उपाध्यक्ष 01महासचिव 01कोषाध्यक्ष 01संयुक्त सचिव 04 प्रचार सचिव 01सदस्यता सचिव 06 विधि सलाहकार 06 विशेष आमंत्रित सदस्य तथा 03 संरक्षक मण्डल सदस्य के नामो की घोषणा की गई है जिसमे अध्यक्ष सुखेद्र द्विवेदी जीपी सीधी,उपाध्यक्ष पी एन राजपूत जीपी भोपाल,अभिजीत सिंह राठौर जीपी इंदौर,मनोज सिंह चौहान जीपी दतिया,अजय पालीवाल जीपी छिंडवाडा,मदन मोहन द्विवेदी जीपी बालाघाट,*महासचिव* रमेश मिश्रा जीपी सतना
कोषाध्यक्ष: रजनीश सोनी जीपी कटनी संयुक्त सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा जीपी अनूपपुर
प्रचार सचिव संजय गौर जीपी हरदा,नितिन मिश्रा जीपी बैतूल,श्रवण खरे जीपी टीकमगढ़,सुरेश वर्मा जीपी रतलाम सदस्यता सचिव
जगदीश प्रसाद दीक्षित जीपी भिंड *विधि सलाहकार* विजय शर्मा जीपी ग्वालियर,महेन्द्र सिंह परमार जीपी शाजापुर,सुरेश जेठानी जीपी शहडोल,मुकेश जैन जीपी दमोह,भगवती प्रसाद लोधी जीपी अशोकनगर,धर्मेन्द्र पवार जीपी नरसिंहपुर विशेष आमंत्रित सदस्य* रविन्द्र कुशवाह एजीपी उज्जैन,संजीव चौहान एजीपी रतलाम,अनिल तिवारी विशेष लोक अभियोजक जबलपुर,राजकुमार मिश्रा एजीपी मऊगंज,सुरेश मालवीय एजीपी भोपाल,अनिल द्विवेदी एजीपी छतरपुर संरक्षक मण्डल मिश्रीलाल चौधरी जीपी उज्जैन,श्रीमती शशि तिवारी जीपी रीवा,श्री दिनेश तिवारी जीपी छतरपुर को बनाया गया है तथा संभागीय मुख्यालय के जीपी संभागीय प्रभारी होकर समन्यवय करेंगे।अनूपपुर जीपी पुष्पेंद्र मिश्रा के मनोनयन पर स्थानीय अधिवक्ताओं उनके शुभचिंतकों ने प्रसन्नाता व्यक्त करतें हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV