अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

राजनगर की थाली में ‘सरकारी कीड़े’: अब राशन नहीं, सीधे अस्पताल भेजे जाएंगे हितग्राही

WhatsApp Group Join Now

राजनगर की थाली में ‘सरकारी कीड़े’: अब राशन नहीं, सीधे अस्पताल भेजे जाएंगे हितग्राही

पका हुआ सिस्टम, परोसा गया घोटाला

राजनगर (अनूपपुर) शासकीय उचित मूल्य की दुकान क्रमांक 1 ने इतिहास रच दिया है। अब तक आप सरकार से सस्ता राशन मांगते थे। अब सरकार आपको बोनस में कीड़े भी दे रही है।
हां, यही ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्वच्छ भारत’ के नए पैकेज में मिलने लगा है। चावल के साथ इल्ली और कीड़ा फ्री ग्रामीणों ने जब चावलों की बोरी खोली तो लगा। कि शायद किसी बायोलॉजिकल प्रयोगशाला से डिलीवरी आ गई है। चावल में चलती-फिरती जिंदगियों को देखकर गांव वालों ने पहले तो “जादू” समझा, फिर जब दस्त और उल्टियों की चमत्कारी श्रृंखला शुरू हुई। तब समझ में आया कि ये ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’ नहीं, ‘डायरेक्ट कीड़ा ट्रांसफर’ है।

सेल्समैन बोले: जो सरकार भेजती है, वही खिलाते हैं

जब जनता ने गुस्से में दुकान का रुख किया और जवाब माँगा, तो सेल्समैन का जवाब इतना साफ और कटा हुआ था। कि प्याज काटने की जरूरत ही नहीं रही “सरकार ही कीड़े वाले चावल भेजती है, तो हम क्या ताजमहल परोसें?” वाह सरकार! अब तो झूठ बोलने की भी जरूरत नहीं बची। अधिकारी खुलेआम कबूल कर रहे हैं, कि जो भेजा जाता है, वही परोसा जाता है फिर चाहे वो राशन हो या भ्रष्टाचार!

राशन वितरण या धीमा ज़हर वितरण योजना

एक तरफ सरकार पोषण आहार की बातें करती है, दूसरी तरफ थाली में फंगल-फ्रेंडली चावल परोसती है। लगता है सरकार अब हेल्थ सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए सीधे लोगों को बीमार कर रही है – ताकि अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ बनी रहे, डॉक्टरों की नौकरी पक्की रहे और फार्मा कंपनियों के शेयर चढ़ते रहें!

जनता कहती है: अब हम सिर्फ राशन नहीं, इंसाफ भी खाएंगे

गांव वालों ने चेतावनी दी है, कि अगर अब भी जांच नहीं हुई, तो वे चावल की बोरी नहीं, लाठी लेकर निकलेंगे। आखिर कब तक सिस्टम की थाली में ज़हर परोसा जाएगा? क्या मुख्यमंत्री जी अगली बार खुद आकर चखेंगे ‘सरकारी खिचड़ी’? इस पूरे प्रकरण से साबित होता है, कि सरकारी योजनाएं अब कागज पर नहीं। थाली में कीड़े बनकर परोसी जा रही हैं। जनता सिर्फ राशन नहीं मांग रही, अब सवाल पूछ रही है। और सवाल जब सड़कों पर आते हैं, तो जवाब देना ही पड़ता है, चाहे सरकार को घुटनों पर आना पड़े या भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे

इनका कहना है कि
आपके द्वारा जानकारी मिली है, मैं दिखाता हूं 

अजीत तिर्की
SDM कोतमा

इनका कहना है, कि
मैंने कोटेदार को मना किया था, कि खराब चावल का वितरण न करें।

राम किशोर गौतम,
लैम्पस प्रबंधक भलमुड़ी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment