नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड़ की संपत्ति पर सरकार लेगी कब्जा
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शत्रु संपत्ति मामले में कोर्ट का स्टे हट गया है। अब नवाब पटौदी परिवार की 1500 करोड रुपए की संपत्ति पर सरकार कब्जा लेगी। फिलहाल करोड़ों की संपत्ति सैफ अली खान उनकी मां, बहन और रिश्तेदारों के नाम पर हैं। पटौदी परिवार 100 एकड़ से अधिक संपत्ति पर 80 फीसदी संपत्ति दूसरे लोगों को बेच चुका है। भोपाल से चिकलोद तक पटौदी परिवार की संपत्ति है।
दरअसल भोपाल में नवाब मंसूर अली खां पटौदी और उनके परिवार की करीब 15 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति पर अब सरकार का हक हो सकता है। भोपाल रियासत की ऐतिहासिक संपत्तियों पर 2015 से चल रहा स्टे अब खत्म हो गया है। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (जबलपुर खंडपीठ) ने शत्रु संपत्ति के मामले में अभिनेता सैफ अली खान, उनकी मां शर्मिला टैगोर, बहनें सोहा और सबा अली खान और पटौदी की बहन सबीहा सुल्तान को आदेश दिया है कि वे शत्रु संपत्ति के मामले में अपीलीय प्राधिकरण के पास अपना पक्ष रखें।
इसके बाद कोर्ट ने मामला खत्म कर दिया है। जस्टिस विवेक अग्रवाल की एकलपीठ ने 30 दिन में अपीलीय प्राधिकरण के समक्ष पक्ष रखने को कहा था। यह अवधि समाप्त हो चुकी है, लेकिन परिवार की ओर से फिलहाल कोई दावा नहीं किया गया है। अब आदेश को डिविजन बेंच में चुनौती देने का ही विकल्प बचा है।