अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सरकार! यहां गणित के शिक्षक नहीं, विषय बदलने को मजबूर हैं बेटियां

WhatsApp Group Join Now

सरकार! यहां गणित के शिक्षक नहीं, विषय बदलने को मजबूर हैं बेटियां

महासमुंद. स्कूल में गणित के शिक्षक न होने की वजह से बेटियां 11 वीं-12 वीं में अपना विषय बदलने को मजबूर हो गई है. महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम तुसदा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय के शिक्षक की कमी से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. छात्र या तो विषय बदलने को मजबूर हैं या स्कूल छोड़ने की नौबत आ रही है. पिछले दो साल में 30 छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी, लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद जिला प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है.

तुसदा स्कूल में करीब 250 छात्र पढ़ते हैं, जहां 11 का सेटअप है, लेकिन केवल 6 व्याख्याता उपलब्ध हैं. जीवविज्ञान, भौतिक, भूगोल, हिन्दी जैसे विषयों के शिक्षक तो हैं, लेकिन गणित विषय के शिक्षक की कमी गंभीर समस्या बन गई है. वर्ष 2011 में 9वीं से 12वीं तक गणित की पढ़ाई शुरू हुई थी, जब 9वीं में 60 और 10वीं में 70 छात्रों ने इस विषय को चुना था. हर साल छात्रों की संख्या बढ़ रही थी.

शासन ने 2013 में गणित शिक्षिका संपा बोस की नियुक्ति की, लेकिन राजनीतिक प्रभाव के चलते 20 अप्रैल 2023 को उन्हें समग्र शिक्षा में अटैच कर दिया गया. शर्त थी कि वे स्कूल में भी पढ़ाएंगी, लेकिन शिक्षिका ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया, जिससे करीब 30 छात्रों ने पढ़ाई छोड़ दी.

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment