अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विकास और समृद्धि का स्वर्णिम झलक है आम बजट- आनंद

विकास और समृद्धि का स्वर्णिम झलक है आम बजट- आनंद
विजय तिवारी
अमलाई
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्य समिति सदस्य आनंद केसरवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर देश के नए बजट को देश मे सुधार,विकास और समृद्धि का स्वर्णिम झलक कहा है,उन्होंने कहा कि सरकार ने नए बजट में देश के विकास को अग्रणी रखते हुए किसान भाई,मजदूर भाई,नोकरी पेशा मध्यम वर्ग,महिलाओं को राहत दी है।इसके अलावा कैंसर जैसे गम्भीर मरीजो की 36 दवाइयों की ड्यूटी फ्री,जिला अस्पतालों में डेकेयर कैंसर सेंटर की स्थापना जैसे महत्वपूर्ण कदम चिकित्सा जगत को और मजबूत करेंगे।वित्त मंत्री सीतारमण ने 8वी बार पेश किए गए बजट में किसानों के लिए प्रधानमंत्री धनधान्य योजना की घोषणा की है,इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख किया गया है,जो अन्नदाताओं को और अधिक समृद्ध करेंगे। केसरवानी ने कहा कि पिछले दो कार्यकालों में मोदी सरकार ने गरीब,युवा,अन्नदाता और महिलाओं पर ध्यान केंद्रित करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में विकास के उपाय प्रस्तावित किये है।मार्गदर्शक के रूप में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास में परिवर्तनकारी कार्य किये है,जिससे देश निरन्तर उत्तरोत्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।नए बजट में सरकार ने मध्यम वर्ग को भी राहत दी है,अब 12 लाख की सालाना आय पर कोई आयकर नही देना होगा।अंत मे उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था और विभिन्न क्षेत्रों में देश के चंहुमुखी विकास को मोदी सरकार का ये आम बजट निश्चित रूप से रेखांकित करेगा।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV