अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

जैतहरी के गोबरी से अनूपपुर के दुधमनिया के जंगल पहुंचा एक हाथी,रात भर किसानों के खेतों में लगी फसलों को बनाता रहा आहार

WhatsApp Group Join Now

जैतहरी के गोबरी से अनूपपुर के दुधमनिया के जंगल पहुंचा एक हाथी,रात भर किसानों के खेतों में लगी फसलों को बनाता रहा आहार

अनूपपुर/25 मार्च/शशिधर अग्रवाल/एक अकेला हाथी आज छटवे दिन वन परिक्षेत्र जैतहरी के गोबरी के जंगल से विगत रात विचरण करता हुआ मंगलवार के दिन अनूपपुर वन परिक्षेत्र के दुधमनिया बीट के जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है यह हाथी रात भर किसानों के खेतो तथा बांड़ी में लगे विभिन्न प्रकार के सामग्रियों को अपना आहार बनाता रहा है

सोमवार की सुबह यह अकेला एक दांत वाला हाथी अनूपपुर जिले के वन परिक्षेत्र,थाना एवं तहसील जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत एवं वन बीट गोबरी के जंगल में पूरे दिन विश्राम करने बाद देर शाम जंगल से निकल कर जंगल से लगे ठाकुरबाबा के पास स्थित सुखीलाल राठौर,सुरेंद्र सिंह के बांडी से जैतहरी राजेन्द्रगाम मुख्य मार्ग को पार कर बाबूलाल कोल के बाडी में लगे गेहूं की फसल को अपना आहार बनाता हुआ गोबरार नाला पार कर भूपत राठौर के बांड़ी से होते हुए अखिलेश राठौर के घर के पास फिर एक बार मुख्य मार्ग को पार कर भदराखार मे जमुना राठौर के बांडी में लगे टमाटर की फसल को आहार बनाकर मंगलवार की सुबह वन परिक्षेत्र,तहसील एवं थाना अनूपपुर के ग्राम पंचायत एवं वन बीट दुधमनिया के जंगल राजामचान एवं दुआहीटोला केकरपानी गांव से लगे जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहा है यह हाथी देर रात ग्रामीणों की भीड़ को देखकर यह हाथी बीच-बीच में अपने बचाव को लेकर दौड़ाता रहा है इस बीच हाथी की सुरक्षा को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद रखे जाने से कई गांव के ग्रामीण रात भर परेशान दिखे,मंगलवार की देर रात यह हाथी किस ओर विचरण करेगा इसे देखते हुए संभावित ग्राम पंचायतो के ग्रामीणों को सचेत एवं सतर्क किए जाने के निर्देश ग्राम पंचायतो को दिये जाने के साथ आम जनों को सचेत एवं सतर्क रहने की सलाह वनविभाग के द्वारा दी गई है

रिपोर्ट शशिधर अग्रवाल अनूपपुर

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment