अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

रायपुर-दुर्ग के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने जीएम ने किया निरीक्षण… अप और मीडिल लाईन में चल सकेंगी 130 KMPH से ट्रेन

WhatsApp Group Join Now

रायपुर-दुर्ग के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने जीएम ने किया निरीक्षण… अप और मीडिल लाईन में चल सकेंगी 130 KMPH से ट्रेन

रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के जीएम तरुण प्रकाश ने शुक्रवार को दुर्ग से रायपुर के बीच निरीक्षण किया. इस दौरान रायपुर आने के बाद वे पुनः दुर्ग के लिए रवाना हुए और वहां से वे मीडिल लाईन में 130 KMPH की स्पीड से ट्रेन चलाए जाने वाले ट्रैक का निरीक्षण करेंगे, रायपुर से दुर्ग जाते वक्त उन्होंने अप लाईन में ये निरीक्षण किया.

रायपुर रेलवे स्टेशन में उन्होंने इस संबंध में पत्रकारों से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने कहा कि रायपुर रेल मंडल में वंदेभारत के अलावा जिन ट्रेनों में एलएचबी कोच लगे हुए है उनकी स्पीड में इजाफा हुआ है. रायपुर रेल मंडल में उन्होंने पश्चिम विधायक राजेश मूणत और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय से भी मुलाकात की

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment