अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का आयोजन भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2025) का आयोजन भोपाल में 24 एवं 25 फरवरी को

 

अनूपपुर 20 फरवरी 2025/ राज्य को विश्व पटल पर प्रदर्शित करने तथा प्रदेश में उपलब्ध निवेश संभावनाओं पर चर्चा करने हेतु मध्यप्रदेश शासन द्वारा 24 एवं 25 फरवरी 2025 को ‘‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’’ (GIS 2025) का आयोजन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, भोपाल में किया जाएगा, जिसका शुभारंभ 24 फरवरी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस समिट में उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों, देश विदेश के राजनयिक, मंत्रीगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, सेक्टर विशिष्ट समिट में हिस्सा लेंगे। यह समिट मध्यप्रदेश के उद्योगों के लिये एक अनुकूल इकोसिस्टम विकसित करने तथा शासन और उद्योग जगत के बीच संवाद, सहयोग, साझेदारी एवं समन्वय स्थापित करने हेतु उचित मंच उपलब्ध करायेगा।

 

आयोजन अंतर्गत 25 फरवरी 2025 को ‘‘एमएसएमई एण्ड स्टार्टअप समिट’’ का आयोजन भी किया जाएगा। समिट में एमएसएमई एवं स्टार्टअप सेक्टर से संबंधित उद्योग एवं व्यापार जगत के निवेशक, विशेषज्ञ, केन्द्र एवं राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारीगण तथा अन्य विशिष्ट जन द्वारा सहभागिता की जायेगी। उक्त समिट के दौरान सहभागियों को एमएसएमई एवं स्टार्टअप सेक्टर से संबंधित नवीन तकनीक, नवाचार, विकास, उद्यम संचालन हेतु नवीन वित्तीय आयाम, निवेश/फंडिंग के अवसर इत्यादि से अवगत कराया जायेगा।

 

जिले के उद्यमियों एवं निवेशकों से आग्रह किया गया है कि 25 फरवरी 2025 को आयोजित किये जा रहे ‘‘इन्वेस्ट मध्यप्रदेश-ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025’’ अंतर्गत ‘‘एमएसएमई एण्ड स्टार्टअप समिट’’ में सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें।

साथ ही जिन उद्योगपतियों का रजिस्ट्रशेन हुआ है वो जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, अनूपपुर से पास प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर के महाप्रबंधक श्री आर.एस. डावर से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV