जिला पंचायत सभागार में सामान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा बैठक सम्पन्न
उमरिया: आज उमरिया जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सामान्य प्रशासन एवं सामान्य सभा बैठक आयोजित की गई। इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति रही, जिसमें विभिन्न विभागीय प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक भी संपन्न हुई
बैठक के दौरान जिले के विकास कार्यों, प्रशासनिक गतिविधियों और योजनाओं की गहन समीक्षा की गई। जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल ने संबंधित अधिकारियों से विभिन्न योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा और आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के मुख्य बिंदु:
जिले में संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा
ग्रामीण विकास और बुनियादी सुविधाओं पर चर्चा
शिक्षा, स्वास्थ्य, जल आपूर्ति और सड़क निर्माण से जुड़े मुद्दों पर मंथन
प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की। साथ ही, पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से रखा, जिन पर शीघ्र समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा वीरेंद्र पटेल ने कहा कि “हम सब मिलकर जिले के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रशासनिक अधिकारियों और पंचायत सदस्यों को आपसी समन्वय के साथ विकास कार्यों को गति देने की आवश्यकता है।”
बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य, प्रशासनिक अधिकारी एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे